Friday 19 August 2016

Sri Krishna Janmashtami shayari and Pictures Nice Quotes and Hd Wallpapers in Hindi

श्री कृष्ण जी की आरती

श्री कृष्ण जी की आरती (Lord Krishna)              
हिंदू धर्म में कृष्ण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता का ज्ञान देकर एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर इनकी विशेष पूजा आराधना की जाती है। श्रीकृष्ण जी की पूजा में श्रीकृष्ण चालीसा, मंत्र और आरती का विशेष प्रयोग किया जाता है। पढ़ें कृष्ण जी की आरती (Krishna Aarti) ।

आरती को सेव कर पढ़े जब मन करे (Download Hanuman Aarti in PDF, JPG and HTML): आप इस आरती को पीडीएफ में डाउनलोड (PDF Download), जेपीजी रूप में (Image Save) या प्रिंट (Print) भी कर सकते हैं। इस आरती को सेव करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें। श्रीकृष्ण जी की एक आरती निम्न है:

श्रीकृष्ण जी की आरती (Lord Krishna Aarti)


ॐ जय श्री कृष्ण हरे, प्रभु जय श्री कृष्ण हरे
भक्तन के दुख टारे पल में दूर करे. जय जय श्री कृष्ण
हरे....

परमानन्द मुरारी मोहन गिरधारी.
जय रस रास बिहारी जय जय गिरधारी.जय
जय श्री कृष्ण हरे....

कर कंचन कटि कंचन श्रुति कुंड़ल माला
मोर मुकुट पीताम्बर सोहे बनमाला.जय जय
श्री कृष्ण हरे....

दीन सुदामा तारे, दरिद्र दुख टारे.
जग के फ़ंद छुड़ाए, भव सागर तारे.जय जय
श्री कृष्ण हरे....

हिरण्यकश्यप संहारे नरहरि रुप धरे.
पाहन से प्रभु प्रगटे जन के बीच पड़े. जय जय
श्री कृष्ण हरे....

केशी कंस विदारे नर कूबेर तारे.
दामोदर छवि सुन्दर भगतन रखवारे. जय जय
श्री कृष्ण हरे....

काली नाग नथैया नटवर छवि सोहे.
फ़न फ़न चढ़त ही नागन, नागन मन मोहे. जय जय
श्री कृष्ण हरे....

राज्य विभिषण थापे सीता शोक हरे.
द्रुपद सुता पत राखी करुणा लाज भरे. जय जय
श्री कृष्ण हरे....

ॐ जय श्री कृष्ण हरे.   

भगवान श्री कृष्ण के मंत्र

मान्यता है कि विष्णु जी पूर्णावतार भगवान कृष्ण की विधिपूर्वक अराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्री कृष्णजी को देवकीनंदन, वासुदेव, बालगोपाल के नाम से भी जाना जाता है।
भगवान श्री कृष्ण के मंत्र (Lord Krishna Mantra in Hindi): आप इन मंत्रों को पीडीएफ में डाउनलोड (PDF Download), जेपीजी रूप में (Image Save) या प्रिंट (Print) भी कर सकते हैं। इन मंत्रों को सेव करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें।

भगवान श्री कृष्ण की पूजा के दौरान इस मंत्र को पढ़ते हुए उन्हें नारियल फल समर्पण करना चाहिए-

इदं फ़लं मया देव स्थापित पुर-तस्तव |
तेन मे सफ़लानत्ति भरवेजन्मनि जन्मनि ||

Bhagvan Shri Krishna ki pooja ke dauran is mantra ko padhte huye unhe Naariyal Fal samarpan karna chahiye-

Idam Falam Mayaa Dev Sthapit Pur-Tastav |
Ten Me Safalaanitti Bharavejanmani Janmani ||

******************************************************************

इस मंत्र को पढ़ते हुए भगवान श्री कृष्ण को पान-बीड़ा समर्पण करना चाहिए-

ॐ पूंगीफ़लं महादिव्यं नागवल्ली दलैर्युतम् |
एला-चूर्णादि संयुक्तं ताम्बुलं प्रतिगृहयन्ताम् ||

Is mantra ko padhte huye Bhagvan Shri Krishna ko Paan-Beeda samarpan karna chahiye-

Om Poongifalam Mahadivyam Naagvallee Dalairyutam |
Elaa-Choornaadi Sanyuktam Taambulam Pratigrihayantaam ||

**********************************************************************

इस मंत्र को पढ़ते हुए बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण को चन्दन अर्पण करना चाहिए-

ॐ श्रीखण्ड-चन्दनं दिव्यं गंधाढ़्यं सुमनोहरम् |
विलेपन श्री कृष्ण चन्दनं प्रतिगृहयन्ताम् ||

Is mantra ko padhte huye Baal Gopal Bhagvan Shri Krishna ko Chandan arpan karna chahiye-

Om Shrikhand-Chandanam Divyam Gandhadhyam Sumanoharam |
Vilepan Shri Krishna Chandanam Pratigrihayantaam ||

**********************************************************************

श्री कृष्ण की पूजा करते समय इस मंत्र को पढ़ते हुए उन्हें सुगन्धित धूप अर्पण करना चाहिए-

वनस्पति रसोद भूतो गन्धाढ़्यो गन्ध उत्तमः |
आघ्रेयः सर्व देवानां धूपोढ़्यं प्रतिगृहयन्ताम् ||

Shri Krishna ki pooja karte samay is mantra ko padhte huye unhe sugandhit dhup arpan karna chahiye-

Vanaspati Rasod Bhooto Gandhaadhyo Gandh Uttamah |
Aaghreyah Sarv Devaanaam Dhoopodhyam Pratigrihayantaam ||

*************************************************************************

इस मंत्र के द्वारा नंदलाल भगवान श्री कृष्ण को यज्ञोपवीत समर्पण करना चाहिए-

नव-भिस्तन्तु-भिर्यक्तं त्रिगुणं देवता मयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वरः ||

Is mantra ke dwara Nandlaal Bhagvan Shri Krishna ko yagyopaveet samarpan karna chahiye-

Nav-Bhistantu-Bhiryaktam Trigunam Mayam |
Upveetam Maya Dattam Grihaan Parmeshwarah ||

********************************************************************

भगवान देवकी नंदन की पूजा के दौरान इस मंत्र को पढ़ते हुए श्री कृष्ण जी को वस्त्र समर्पण करना चाहिए-

शति-वातोष्ण-सन्त्राणं लज्जाया रक्षणं परम् |
देहा-लंकारणं वस्त्रमतः शान्ति प्रयच्छ में ||

Bhagvan Devki Nandan ki pooja ke dauran is mantra ko padhte huye Shri Krishna Ji ko vastra samarpan karna chahiye-

Shati-Vaatoshn-Santraanam Lajjaaya Rakshanam Param |
Deha-Lankaaranam Vastramatah Shanty Prayachchha Men ||

******************************************************************************

श्री कृष्ण पूजा के दौरान इस मंत्र को पढ़ते हुए बाल गोपाल को शहद स्नान करना चाहिए-

पुष्प रेणु समुद-भूतं सुस्वाद मधुरं मधु ||
तेज-पुष्टिकरं दिव्यं स्नानार्थं प्रतिगृहयन्ताम् ||

Shri Krishna pooja ke dauran is mantra ko padhte huye Baal Gopal ko shahad snaan karana chahiye-

Pushp Renu Samud-Bhutam Suswaad Madhuram Madhu |
Tej-Pushtikaram Divyam Snaanartham Pratigrihayantaam ||

**************************************************************************

भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते समय इस मंत्र के द्वारा उन्हें अर्घ्य समर्पण करना चाहिए-

ॐ पालनकर्ता नमस्ते-स्तु गृहाण करूणाकरः ||
अर्घ्य च फ़लं संयुक्तं गन्धमाल्या-क्षतैयुतम् ||

Bhagvan Shri Krishna ki pooja karte samay is mantra ke dwara unhe arghya samarpan karna chahiye-

Om Paalankartaa Namaste-Stu Grihaan Karunaakarah |
Arghya Ch Falam Sanyuktam Gandhmaalya-Kshataiyutam ||

*********************************************************************************

भगवान श्री कृष्ण के पूजा के दौरान इस मंत्र को पढ़ते हुए उन्हें आसन समर्पण करना चाहिए-

ॐ विचित्र रत्न-खचितं दिव्या-स्तरण-सन्युक्तम् |
स्वर्ण-सिन्हासन चारू गृहिश्व भगवन् कृष्ण पूजितः ||

Bhagvan Shri Krishna ke pooja ke dauran is mantra ko padhte huye unhe aasan samarpan karna chahiye-

Om Vichitra Ratna-Khanchitam Divya-Staran-Sanyuktam |
Swarn-Singhasan Chaaru Grihishch Bhagvan Krishna Poojitah ||

****************************************************************************

इस मंत्र के द्वारा भगवान श्री कृष्ण का आवाहन करना चाहिए-

ॐ सहस्त्र शीर्षाः पुरुषः सहस्त्राक्षः सहस्त्र-पातस-भूमिग्वं सव्वेत-सत्पुत्वायतिष्ठ दर्शागुलाम् |
आगच्छ श्री कृष्ण देवः स्थाने-चात्र सिथरो भव ||

Is mantra ke dwara Bhagvan Shri Krishna ka aavahan karna chahiye-

Om Sahastra Sheershah Purushah Sahastrakshah Sahastra-Paatas-Bhumigvam Savvet-Satputvaayatishth Darshaagulam |
Aagachchha Shri Krishna Devah Sthaane-Chaatra Sitharo Bhav ||   

श्री कृष्ण चालीसा

हिंदू धर्म के अनुसार श्री कृष्ण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। श्री कृष्ण को पूर्णावतार भी कहा जाता है क्योंकि उनके मृत्यु लोक के सभी चरणों को भोगा है। मान्यता है कि भक्ति-भाव से भगवान कृष्ण की पूजा करने से सफलता, सुख और शांति की प्राप्ति होती है। कृष्ण जी को मक्खन बहुत पसंद होता है। श्री कृष्ण वंदना के लिए लोग "हरे कृष्णा हरे कृष्णा" का जाप करते हैं। साथ ही कृष्ण जी की पूजा में उनकी चालीसा को भी बेहद महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

कृष्ण चालीसा को डाउनलोड करे (Download Krishna Chalisa in PDF, JPG and HTML): आप इस चालीसा को पीडीएफ में डाउनलोड (PDF Download), जेपीजी रूप में (Image Save) या प्रिंट (Print) भी कर सकते हैं। इस चालीसा को सेव करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें।आइए पढ़े भगवान श्री कृष्ण जी की चालीसा:

श्री कृष्ण चालीसा (Shri Krishna Chalisa in Hindi)

॥दोहा॥

बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम।
अरुण अधर जनु बिम्बफल, नयन कमल अभिराम॥
पूर्ण इन्द्र, अरविन्द मुख, पीताम्बर शुभ साज।
जय मनमोहन मदन छवि, कृष्णचन्द्र महाराज॥

जय यदुनंदन जय जगवंदन।जय वसुदेव देवकी नन्दन॥
जय यशुदा सुत नन्द दुलारे। जय प्रभु भक्तन के दृग तारे॥
जय नटनागर, नाग नथइया॥ कृष्ण कन्हइया धेनु चरइया॥
पुनि नख पर प्रभु गिरिवर धारो। आओ दीनन कष्ट निवारो॥

वंशी मधुर अधर धरि टेरौ। होवे पूर्ण विनय यह मेरौ॥
आओ हरि पुनि माखन चाखो। आज लाज भारत की राखो॥
गोल कपोल, चिबुक अरुणारे। मृदु मुस्कान मोहिनी डारे॥
राजित राजिव नयन विशाला। मोर मुकुट वैजन्तीमाला॥

कुंडल श्रवण, पीत पट आछे। कटि किंकिणी काछनी काछे॥
नील जलज सुन्दर तनु सोहे। छबि लखि, सुर नर मुनिमन मोहे॥
मस्तक तिलक, अलक घुँघराले। आओ कृष्ण बांसुरी वाले॥
करि पय पान, पूतनहि तार्यो। अका बका कागासुर मार्यो॥

मधुवन जलत अगिन जब ज्वाला। भै शीतल लखतहिं नंदलाला॥
सुरपति जब ब्रज चढ़्यो रिसाई। मूसर धार वारि वर्षाई॥
लगत लगत व्रज चहन बहायो। गोवर्धन नख धारि बचायो॥
लखि यसुदा मन भ्रम अधिकाई। मुख मंह चौदह भुवन दिखाई॥

दुष्ट कंस अति उधम मचायो॥ कोटि कमल जब फूल मंगायो॥
नाथि कालियहिं तब तुम लीन्हें। चरण चिह्न दै निर्भय कीन्हें॥
करि गोपिन संग रास विलासा। सबकी पूरण करी अभिलाषा॥
केतिक महा असुर संहार्यो। कंसहि केस पकड़ि दै मार्यो॥

मातपिता की बन्दि छुड़ाई ।उग्रसेन कहँ राज दिलाई॥
महि से मृतक छहों सुत लायो। मातु देवकी शोक मिटायो॥
भौमासुर मुर दैत्य संहारी। लाये षट दश सहसकुमारी॥
दै भीमहिं तृण चीर सहारा। जरासिंधु राक्षस कहँ मारा॥

असुर बकासुर आदिक मार्यो। भक्तन के तब कष्ट निवार्यो॥
दीन सुदामा के दुःख टार्यो। तंदुल तीन मूंठ मुख डार्यो॥
प्रेम के साग विदुर घर माँगे।दर्योधन के मेवा त्यागे॥
लखी प्रेम की महिमा भारी।ऐसे श्याम दीन हितकारी॥

भारत के पारथ रथ हाँके।लिये चक्र कर नहिं बल थाके॥
निज गीता के ज्ञान सुनाए।भक्तन हृदय सुधा वर्षाए॥
मीरा थी ऐसी मतवाली।विष पी गई बजाकर ताली॥
राना भेजा साँप पिटारी।शालीग्राम बने बनवारी॥

निज माया तुम विधिहिं दिखायो।उर ते संशय सकल मिटायो॥
तब शत निन्दा करि तत्काला।जीवन मुक्त भयो शिशुपाला॥
जबहिं द्रौपदी टेर लगाई।दीनानाथ लाज अब जाई॥
तुरतहि वसन बने नंदलाला।बढ़े चीर भै अरि मुँह काला॥

अस अनाथ के नाथ कन्हइया। डूबत भंवर बचावइ नइया॥
सुन्दरदास आ उर धारी।दया दृष्टि कीजै बनवारी॥
नाथ सकल मम कुमति निवारो।क्षमहु बेगि अपराध हमारो॥
खोलो पट अब दर्शन दीजै।बोलो कृष्ण कन्हइया की जै॥

॥दोहा॥
यह चालीसा कृष्ण का, पाठ करै उर धारि।
अष्ट सिद्धि नवनिधि फल, लहै पदारथ चारि॥  
Sree Kirshna Janmastami Wishes In Hindi and Hd Wallpapers with Nice Quotations,Hindi Srikrishna Janmastami Quotations Kavithalu Greetings SMS Srikrishna Janmastami hd wallpapers ,Sri Krishna Jayanthi Greetings and Pictures in Hindi Nice Quotations about Kirshna Jayanthi,Sri Krishna Jayanthi Images Quotations in Telugu wiht HD Wallpapers,Sri Krishna Janmashtami Subhakamshalu Hindi Greetings and Hd Wallpapers about Sri Krishna Jayanthi,Sri Krishna Janmashtami Subhakamshalu and Pictures Nice Quotes and Hd Wallpapers in Hindi
Sree Kirshna Janmastami Wishes In Hindi and Hd Wallpapers with Nice Quotations,Hindi Srikrishna Janmastami Quotations Kavithalu Greetings SMS Srikrishna Janmastami hd wallpapers ,Sri Krishna Jayanthi Greetings and Pictures in Hindi Nice Quotations about Kirshna Jayanthi,Sri Krishna Jayanthi Images Quotations in Telugu wiht HD Wallpapers,Sri Krishna Janmashtami Subhakamshalu Hindi Greetings and Hd Wallpapers about Sri Krishna Jayanthi,Sri Krishna Janmashtami Subhakamshalu and Pictures Nice Quotes and Hd Wallpapers in Hindi 

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Our Best Choice

...
Take a look at these beautiful quotes and designs

Whatsapp Button works on Mobile Device only