Valentines Day Quotes in Hindi Language-Special Whatsapp Status
1) जब प्यार में पागलपन ना हो तो वो प्यार नहीं है.
2) हम तब सबसे ज्यादा जीवंत होते हैं जब हम प्रेम में होते हैं।
3) मैं सिर्फ एक कर्तव्य के बारे में जानता हूँ , और वो है प्रेम करना।
4) प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे हो, बल्कि प्यार वो है जो तुम्हें ढूंढ ले।
5) दुनिया की सबसे अच्छी महक उस इंसान की होती है जिससे आप प्यार करते हैं।
6) प्यार उन जगहों से रास्ता निकाल लेता है जहाँ भेड़िये भी शिकार करने से डरते हैं।
7) हर बार जब आप प्यार करें , इतनी गहराई से करें जैसे कि वो हमेशा के लिए हो।
8) सच्चे प्यार में पार्टनर की ख़ुशी, खुद की ख़ुशी से ज्यादा जरुरी होती हैं |
9) किसी की मोहब्बत पाने के लिए सबसे पहले उसे बिना किसी शर्त के बेपनाह मोहब्बत दो ।
10) जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आपकी बची हुई सभी चाहते बाहर आना शुरू हो जाती हैं।
11) प्यार एक ऐसी आग हैं जिसमे गिरने वाला तो आनंद लेता है और देखने वाला जलता रह जाता है।
12) जब आपको किसी और चीज के बारे में सोचना चाहिए तब अपने प्रेमी के बारे में सोचना रोमांस है ।
13) सच्चा प्यार भूत की तरह होता है, बाते तो सब करते है पर देखा किसी ने नहीं ।
14) आपको जो चाहिए वो बस प्रेम है। लेकिन कभी-कभार एक छोटी सी चॉकलेट से कुछ बिगड़ता नहीं है।
15) तुम्हे मुस्कुराता देखना मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ख़ुशी है। आई लव यू
Visit Once – Rose Day Shayri
16) हम ज़िन्दगी से प्यार करते हैं, इसलिए नहीं की हमें जीना है बल्कि इसलिए की कोई हमें प्यार करता है।
17) एक दिल इससे नहीं आँका जाता है कि आप कितना प्यार करते हैं, बल्कि इससे कि औरों द्वारा आपको कितना प्यार किया जाता है।
18) गले लगाने का आविष्कार किया ताकि बिना कुछ कहे लोगों को बताया जा सके कि आप उनसे प्यार करते हैं।
19) अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं .
20) सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता, बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है।
21) लोग बदलते है, हालत बदलते है, प्यार करने वाले बदलते है पर सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता
22) आपके सामने एक लम्बा जीवन है और ये सुन्दर हो सकता है अगर आप एक दुसरे से प्रेम करते और गले लगाते रहें।
23) यदि तुम सौ साल तक जीती हो तो मैं सौ साल में एक दिन कम जीना चाहूंगा ताकि मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े।
24) अगर हर प्रेमी के साथ हर दिन ऐसा व्यवहार किया जाए जितना कि वो मायने रखता है तो वैलेंटाइन डे इतना स्पेशल नहीं होता।
Valentines Day Quotes in Hindi
1) मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है, मिल जाए तो भी ना मिले तो भी…
2) मेरी मुस्कराहट तो तब बाहर आती हैं, जब में आप के साथ होता हू!
3) किसी ने मुझसे पूछा ज़िंदगी किसी हैं, मेने मुस्कुराकर कहा वो ठीक हे!
4) तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं, बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना।
5) हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं!
6) जब पहली बार मेने तुम्हे देखा तो दिल ने कहा, सुन “यही है वो तेरे दिल की राजकुमारी”।
7) प्रेम के दो ही रूप होते है किसी को अपना बना लेना, या किसी का हो जाना ।
8) यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ
9) प्यार एक ऐसा वादा हैं जिसको निभाते निभाते पूरी ज़िन्दगी प्यार से ही कट जाती है।
10) तू मुझमे कहाँ रहती हैं मैं नहीं जानता, मैं खुद में जहाँ भी जाता हूँ तू ही तू मिलती हैं
11) तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई, वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे…
12) कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क, मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क।
13) अगर प्यार तुझसे ना किया तो मोहब्बत बुरा मान जाएगी । हैप्पी वैलेंटाइन्स डे स्वीटू
14) प्रेम के बिना जीवन एक ऐसे वृक्ष के समान है जिस पर न तो कोई फूल है और न ही कोई फल । जय हो प्यार करने वालो की
Must check – Propose Day Sms in Hindi
15) मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता. ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता.
16) मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
17) होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही..
18) प्यार वो है जिसे जताने के लिए शब्दों की जरुरत नहीं और ना ही जिसे शब्दों में बताया जा सके ।
19) जो लोग प्यार करते है वो ना तो जीते है और ना ही मरते है वो बस फूलो की चाह में कांटो पर से गुजरते है ।
20) मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल… मोहब्बत खुद तलाश करती है… जिसे बर्बाद करना हो।
21) प्यार सच है पर दिखाई नहीं देता, लेकिन जब प्यार दिखाई देता है तो और कुछ याद नहीं रहता ।
Happy Valentines Day Status In Hindi, Valentines Day Status for Whatsapp
Valentines Day Status In Hindi
22) Jiski sazaa sirf aur sirf tum hi ho,
Mujhe aisa koi gunah karna hain…..!!
23) Bepanah ishq mohabbat ka ek hi usool hain,
Mile ya naa mile, tu har haal main qabool hai
24) Log kehte hain ki mohabbat ek bar hoti hain,
Lekin me jb jb use dekhu muje har bar hoti h
25) Hume tumse pyar hain kitna, ye hum nahi jaante
Magar jee nahi sakte tumhare bina ye bhi such h
26) Meri Pasand Sirf Pyar Tak Mehdood Nahi…
Meri Khuwahish Tere Saath Jannat Pane Ki Hai
27) Sab bhool jata hu tumhare siva, ye kya mujhe hua h
Kya esi ehsaas ko duniya ne pyar ka naam dia hain ?
28) Ishq, Mohabbat aur wafa ke naam Valentines day bana hai
Es din apne mehboob se ladna sakht Kaanunan gunah hai
29) Mujhe Paana Itna Mushkil To Nahi..
Teen Lafzon Ki Kuch Mehnat To Kijiye..
♥ Happy Valentine Day
30) Door se hi ek roz jo unka salaam aaya,
Or hm umr bhr k liye unki mohabbat me giraftar ho gye
31) Karni Hai Khuda Se Duaa Ki Teri Mohabbat Ke Siva Kuch Na Mile,
Zindagi Me Tu Mile Sirf Tu, Ya Phir Zindagi Na Mile..!
 |
Best and Nice True Love Messages for Your Love, Valentines Day Nice Gifts for Love, Happy Valentines Day Best Quotes online, Hindi Ever Green Love Dialogues and Quotations, Valentines Day Wishes for Husband/Wife, Nice Love Shayari Pictures for True Lovers, Inspirational Hindi Love Messages and Pics.Valentines Day Greetings in hindi, Valentines Day Hindi Images, Valentines Day Messages in Hindi Font, Valentines Day Best Quotes in Hindi Language, Valentines Day Best hindi Shayari |
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.